काशी में सनातनी नववर्ष भव्य रूप से मनाने की तैयारी, सनातनी पंचांग का लोकार्पण
-वैदिक विद्यार्थी सुबह सूर्योदय के बाद से करीब एक घण्टे तक विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे
वाराणसी,08 अप्रैल (हि.स.)। काशीपुराधिपति की नगरी में भारतीय नववर्ष का पहला दिन भव्य रूप से मनाया जाएगा। शंकराचार्यघाट पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के सानिध्य में प्रातः सूर्योदय 5:41 से भारतीय नववर्ष मनाया जाएगा।
नव संवत्सर पर प्रतिवर्ष की भांति सम्पूर्ण विश्व के सनातनधर्मियों को शंकराचार्य अपना संदेश व शुभाशीष प्रदान करेंगे। इस अवसर पर सनातनी पंचांग का लोकार्पण भी करेंगे। श्री विद्या मठ के संजय पांडेय के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति प्रात: मंगलम् का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत वैदिक विद्यार्थी सुबह सूर्योदय के बाद से करीब एक घण्टे तक विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। जिसके अनन्तर बटुक वैदिक विद्यार्थी नववर्ष का सूर्यार्घ्य से भावपूर्ण स्वागत करेंगे।
शंकराचार्य घाट स्थित श्री विद्यामठ में नौ दिन नवरात्र अनुष्ठान होगा। इस दौरान 108 कन्या पूजन,108 बटुक पूजन,व 108 दम्पति पूजन सम्पन्न होगा। शंकराचार्य महाराज भगवती राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी का विशेष पूजन सम्पन्न करेंगे। इसी क्रम में सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में भारतीय नव संवत्सर विक्रम संवत् 2081 का स्वागत किया जाएगा। विश्वविद्यालय परिवार ॐ अंकित झण्डा लेकर प्रातः 07.30 बजे से (शोभा यात्रा)आयुर्वेद महाविद्यालय, चौकाघाट,विश्वविद्यालय के पूर्वी गेट, जगतगंज होते हुए, दक्षिणी गेट से मुख्यभवन के रास्ते पंचदेव मंदिर तक विशाल शोभायात्रा निकालने की तैयारी में है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।