तीन दिवसीय बिठूर महोत्सव को लेकर तैयारी तेज, इंटर व डिग्री कॉलेजों में होंगी प्रतियोगिताएं
कानपुर,13 जनवरी(हि.स.)। नाना राव स्मारक पार्क में तीन दिवसीय बिठूर महोत्सव 9 फरवरी से 11 फरवरी तक होगा। इस कार्यक्रम में एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत उप्र के सुप्रसिद्ध उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी। यह जानकारी शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कानपुर नगर के इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। पहली प्रतियोगिता कॉलेजों में होगी और प्रतियोगिताओं का समापन बिठूर महोत्सव में होगा। इसकी तैयारी की जा रही है। बिठूर महोत्सव का भव्य आयोजन करने के लिये एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के प्रसिद्ध उत्पादों की प्रदर्शनी, सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की प्रदर्शनी, फूट कोर्ट, किड्स प्ले जोन एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा। हालांकि अभी तैयारी के स्तर पर महोत्सव के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध सुनिश्चित करने हेतु कार्य और विभिन्न समितियों का गठन, महोत्सव के तैयार किये गये लेआउट की अग्निशमन विभाग से एन.ओ.सी. प्राप्त की जाये। महोत्सव के कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा के लिए विचार विमर्श तेजी से किया जा रहा है। महोत्सव के कार्यों को सुनिश्चित कराने हेतु समस्त औपचारिकता पूर्ण करते हुये समय से टेंडर करा लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।