आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम की तैयारियां,सीडीओ ने किया निरीक्षण

आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम की तैयारियां,सीडीओ ने किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम की तैयारियां,सीडीओ ने किया निरीक्षण


वाराणसी,15 नवम्बर (हि.स.)। नेहरू युवा केंद्र वाराणसी, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय ,भारत सरकार के तत्वावधान में 15वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन 22 से 28 नवम्बर के बीच कोरौता अलाउद्दीनपुर स्थित जय पब्लिक स्कूल में होगा। कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद सीडीओ ने कार्यक्रम के आयोजक कपिल देव उपनिदेशक एवं स्कूल की निदेशक सुमन सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के चार प्रांतों के आठ जनपदों गुमला, लातेहार, पश्चिम सिंह भूमि ,लोहरदगा, विशाखापट्टनम, गढ़चिरौली, जमुई एवं गया के कुल 200 पुरुष एवं महिला प्रतिभागी तथा उनके साथ 20 स्कार्ट प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी ,मंडल प्रभारी,नेहरू युवा केंद्र आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story