पंचनद संगम पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारियां पूरी, हजारों श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी
औरैया, 04 नवंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया - जालौन - इटावा की सीमा पर स्थित पर पंचनद संगम पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार की रात 12 बजे से पवित्र स्नान का शुभारंभ होगा, जो बुधवार पूरे दिन चलता रहेगा। इस दौरान यूपी और मध्य प्रदेश के 12 से अधिक जनपदों से हजारों श्रद्धालु और साधु-संत पंचनद पहुंचकर यमुना, चंबल, क्वारी, सिंध और पहुज नदियों के संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।
स्नान के बाद श्रद्धालु पंचनद स्थित ऐतिहासिक कालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ से मन्नतें मांगेंगे। कार्तिक माह भर श्रद्धालु भोर में स्नान कर तुलसी पूजा करते हैं। विवाहित महिलाएं अपने पति की दीर्घायु तो अविवाहित युवतियां मनचाहा वर पाने की कामना करती हैं।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम को पांच नावों के साथ तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, जनरेटर, स्वास्थ्य विभाग की टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने हेतु विशेष पंडाल लगाए गए हैं।
पंचनद के दूसरी ओर, जालौन सीमा में विशाल मेला आयोजित होगा, जहां बाबा साहब के मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगेगा। साथ ही कंजौसा गांव में पारंपरिक बकरी मेला और बकरियों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें दूर-दराज से व्यापारी पहुंचेंगे।
महंत सुमेर वन ने हिन्दुस्थान समाचार के साथ विशेष वार्ता में बताया कि 4 नवंबर की शाम पंचनद में महा आरती और दीपदान का आयोजन होगा, जबकि 5 नवंबर को शाही स्नान प्रातः 4 बजे से प्रारंभ होकर दिनभर चलेगा। श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है और प्रशासन ने पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

