कार्तिक मेले की तैयारियां पूरी, पांचाल घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
फर्रुखाबाद, 4 नवंबर (हि.स.)। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगातट पांचालघाट पर लगने वाले मेले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना रोकने के लिए गंगा स्नान के समय घुड़सवार पुलिस बल के साथ तैराक और सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मियाें तैनात किए गए हैं। इस मेले में मंगलवार से ही भक्ताें का आना शुुरु हाे गया है।
जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि गंगा तट का नाम महाभारत काल की पांचाली के नाम से होने की वजह से यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। उन्होंने यहां स्नान करने वाले भक्तों को सचेत किया है कि वह बैरिकेडिंग की सीमा में ही स्नान करें। डीएम के अनुसार पांचालघाट पर स्नान के समय पीएसी के तैराक उपलब्ध रहेंगे। आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया विभाग के भी जवान लगाए गए हैं। मेले में सभी जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

