सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में 42वें दीक्षान्त समारोह की तैयारी, कुलपति ने की समीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में 42वें दीक्षान्त समारोह की तैयारी, कुलपति ने की समीक्षा


वाराणसी, 10 सितम्बर (हि.स.)। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में 42वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां चल रही हैं। 26 सितम्बर को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर 19 समितियों का गठन विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया है। मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने योग साधना केन्द्र में दीक्षांत समारोह के तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय का महापर्व है। ऐसे में सभी गठित समितियां आपसी सामंजस्य स्थापित कर समारोह को सफलतापूर्वक संपादित कराएं। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग में मेरे स्तर से 24 घंटे सहयोग दिया जाएगा। किसी भी तरह की समस्या होने पर त्वरित सहयोग मिलेगा।

कुलपति प्रो. शर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम शीघ्र समय पर घोषित होंगे। ताकि दीक्षान्त में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न न हो। शीघ्र ही मुख्य अतिथि की भी घोषणा की जाएगी। इससे निमंत्रण पत्र प्रकाशन आदि व्यवस्थाएं समय पर हो जाएंगी। समीक्षा बैठक में कुलसचिव राकेश कुमार, प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी, प्रो. हरिशंकर पाण्डेय, प्रो. जितेन्द्र कुमार, प्रो. सुधाकर मिश्र, प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी, प्रो. अमित कुमार शुक्ल, प्रो. शैलेश कुमार मिश्र, प्रो. राजनाथ, प्रो. हीरक कांत चक्रवर्ती, प्रो. रमेश प्रसाद, प्रो. महेंद्र पाण्डेय, प्रो. शंभू नाथ शुक्ल आदि की मौजूदगी रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story