बरेका में रामलीला के रावण, कुम्भकर्ण, मेघनाथ के विशाल पुतले तैयार

WhatsApp Channel Join Now
बरेका में रामलीला के रावण, कुम्भकर्ण, मेघनाथ के विशाल पुतले तैयार


बरेका में रामलीला के रावण, कुम्भकर्ण, मेघनाथ के विशाल पुतले तैयार


वाराणसी, 23 अक्टूबर (हि.स.)। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के खेल मैदान में रामलीला की तैयारियां अन्तिम दौर में हैं। सोमवार को खेल मैदान में एसीपी अंजनी कुमार राय, मंडुवाडीह थाना प्रभारी, बरेका चौकी इंचार्ज पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। रामलीला में विशालकाय रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले को बनाने में कारीगर जुटे हुए हैं। इस वर्ष रावण के पुतले की ऊंचाई 75 फीट, कुंभकर्ण के पुतले की 70 फीट और मेघनाथ के पुतले को 65 फीट ऊंचा बनाया जा रहा है। रावण दहन देखने के लिए आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए बैरिकेडिंग के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर खासा ध्यान दिया जा रहा है।

गौरतलब हो कि बरेका परिसर स्थित केंद्रीय खेलकूद मैदान में होने वाला दशहरा का मेला भव्य होता है। यहां रामायण का पाठ मोनो एक्टिंग द्वारा किया जाता है। पूरे ढ़ाई घंटे में राम वन गमन से लेकर रावण वध का मंचन किया जाएगा। रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ पुतला दहन के साथ जमकर आतिशबाजी भी होती है। रावण मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला दहन देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story