रामनवमी को लेकर तैयारियां हुई पूरी, अलर्ट मोड पर रहेगा प्रशासन और पुलिस

रामनवमी को लेकर तैयारियां हुई पूरी, अलर्ट मोड पर रहेगा प्रशासन और पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
रामनवमी को लेकर तैयारियां हुई पूरी, अलर्ट मोड पर रहेगा प्रशासन और पुलिस


कानपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। कानपुर में रामनवमी को लेकर तैयारियां पूरी हो गयी है, जहां पर इस बार पुलिस की और भी चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। मंगलवार को पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने शहर के सभी आयोजकों के साथ बैठक कर ली। इस बार कोई भी आयोजक बड़ी मात्रा में लाउडस्पीकर नहीं बजा सकेगा, जिसके लिए पुलिस कमिश्नरेट ने सख्त निर्देश दिए हैं। रामनवमी पर पुलिस के साथ प्रशासन भी अलर्ट मोड पर रहेगा और आज दिनभर जुलूस निकलने वाले रुटों पर ड्रोन से निगरानी की गई।

अपर पुलिस आयुक्त हरीश चन्दर ने बताया कि रामनवमी को लेकर पुलिस की तैयारियां पूरी है जो भी सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की गाइड लाइन है, उसका पूरी तरह से अनुपालन कराया जायेगा क्योंकि आचार संहिता चल रही है। इसके साथ ही सभी डीसीपी ने शोभायात्रा के रूट का भ्रमण कर रखा है। पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा। एलआईयू के 50 से अधिक अफसर तैनात रहेंगे। सोशल मीडिया पर डीसीपी क्राइम के नेतृत्व में पूरी टीम कड़ी निगरानी रखेगी। एडिशनल सीपी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी असामाजिक लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। कोई भी शहर का मौहाल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं राम नवमी कमेटी के आयोजकों का भी कहना है कि सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर ली गयी है। इस बार हर बार की तरह लाउडस्पीकर और साउंड सिस्टम कम से कम लगाया जाएगा, ताकि शोभायात्रा सहित घर के लोग भी रामनवमी का आनन्द ले सकें।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story