प्रधानमंत्री मोदी की 25 जनवरी को अलीगढ़ में रैली की तैयारियां तेज

प्रधानमंत्री मोदी की 25 जनवरी को अलीगढ़ में रैली की तैयारियां तेज
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी की 25 जनवरी को अलीगढ़ में रैली की तैयारियां तेज


अलीगढ़, 15 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 25 जनवरी को यहां होने वाली रैली की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम उत्तर प्रदेश में यह रैली करेंगे। पार्टी इस रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को जुटाने की तैयारी कर रही है। इस रैली में अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस और मथुरा जिले के कार्यकर्ताओं को बुलाया जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का दौरा शुरू हो गया है। संगठन के साथ वे बैठकें शुरू कर दिए हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, ब्रज बहादुर, ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष धुरविजय सिंह समेत अन्य नेताओं ने रविवार को रैली के लिए कुछ स्थानों का दौरा किया।

ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है कि 25 जनवरी को अलीगढ़ में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली की तैयारी को लेकर सभा स्थल का निरीक्षण किया। हालांकि पार्टी सूत्रों के मुताबिक रैली स्थल पर अभी तक निर्णय नहीं लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप शुक्ल/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story