कजली महोत्सव की तैयारी हुईं तेज, वीरता की याद में लगता है मेला

WhatsApp Channel Join Now
कजली महोत्सव की तैयारी हुईं तेज, वीरता की याद में लगता है मेला


महाेबा, 9 अगस्त (हि.स.) । जनपद में कजली महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई है । जनपद मुख्यालय के चौराहों में बनी मूर्तियों की रंगाई पुताई का का काम चल रहा है । पालिका के मुख्य मार्गों पर तिरंगा लाइट लगवाई जा रही है । 20 अगस्त को वीरता की याद में भव्य शोभायात्रा के साथ कजली महोत्सव की शुरुआत होगी।

वीर भूमि का कजली महोत्सव प्रदेश सहित पूरे देश में विख्यात है जहां विभिन्न जिलों समेत अन्य प्रदेशों के लोग कजली महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए पहुंचते हैं। सावन मास शुरू होते ही बुंदेलखंड के गांव-गांव में आल्हा गायन की महफिल सजने लगती हैं। कजली महोत्सव को सफल बनाने के लिए प्रशासन के द्वारा तैयारी की जा रही हैं । वीर आल्हा, ऊदल ,राजा परमाल ,रानी चंद्रावल, समेत अन्य मूर्तियों में रंगरोगन का काम किया जा रहा है ।

20 अगस्त को भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ हवेली दरवाजा से होगा जो की तहसील चौराहा ,मुख्य बाजार , ऊदल चौक, सुभाष चौकी होते हुए कीरत सागर तट तक पहुंचेगी जहां पर भुजरिया का विसर्जन होगा। शोभायात्रा में आल्हा, ऊदल ,राजा परमाल, समेत अन्य ऐतिहासिक झांकियां देखने को मिलेंगी। बुंदेलखंड वासियों को कजली महोत्सव का बेसब्री से इंतजार रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story