विश्व क्षयरोग दिवस पर काशी में अंतरराष्ट्रीय आयोजन की तैयारियां हुई तेज



—प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने लिया जायजा

वाराणसी, 16 मार्च (हि.स.)। विश्व क्षय दिवस (24 मार्च) पर वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय आयोजन की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। गुरुवार को तैयारियों का जायजा लेने प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा शहर में आये। प्रमुख सचिव चिकित्सा ने कार्यक्रम स्थल सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में चल रही तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव चिकित्सा ने सबसे पहले काशी विद्यापीठ ब्लॉक के कोरौता हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। और क्षय रोगियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ली। प्रमुख सचिव ने टेली मेडिसिन सेवा के अलावा गैर संचारी रोग से सम्बन्धित सेवाओं के अभिलेखों का भी अवलोकन किया। वहां की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) प्रिया मल्ल व एएनएम रजत कुमारी ने सेंटर की व्यवस्थाओं की उन्हें विस्तार से जानकारी दी। यहां से वे सेवापुरी ब्लाक के करघना (प्रथम) हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पहुंचे । जहां सीएचओ अंजनी भारती व एएनएम सुप्रिया ने केन्द्र में क्षय रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ ही अन्य रोगियों को भी दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं से भी उन्हें अवगत कराया। यहां से प्रमुख सचिव शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर पहुंचे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सीएचसी शिवपुर के अधीक्षक डा. करन गौतम ने उन्हें अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने सारनाथ में निर्माणाधीन अस्पताल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.संदीप चौधरी समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story