फाल्गुनी मेले तक सड़क का चौड़ीकरण मुश्किल, जगह-जगह बह रहा नाली का पानी

WhatsApp Channel Join Now
फाल्गुनी मेले तक सड़क का चौड़ीकरण मुश्किल, जगह-जगह बह रहा नाली का पानी


बाराबंकी 12 जनवरी (हि.स.)।महादेवा में पांच फरवरी से शुरू होने वाले प्रसिद्ध फाल्गुनी मेले तक सड़क का चौड़ीकरण मुश्किल दिख रहा है। अभी केवल रोडा पड़ा है बाकी कुछ नहीं हुआ। मंदिर के सामने चार सौ मीटर करीब सड़क चौड़ीकरण का कार्य पिछले एक महीने से अधूरा पड़ा है। ठेकेदार ने लापरवाही पूर्वक सड़क पर रोड़े गिट्टी डालकर कार्य छोड़ दिया। अब तक उसने आगे का कोई ठोस कार्य नहीं किया। अब जबकि मेले में महज बीस दिन का समय शेष है तो इतने कम समय में काम शुरू होकर पूरा हो पाएगा या नहीं ,इस पर गहरा संदेह जताया जा रहा है।

स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना है कि कार्यदायी फर्म पर विभाग को कार्यवाही करनी चाहिए और जिम्मेदार जेई का निलंबन हाे क्योंकि मेला सर पर है और उदासीनता बरती जा रही है।सड़क पर बिखरे रोड़े यदि समय रहते सही नहीं हुए तो मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पैदल यात्रियों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए कष्टदायक हो सकता है। सिर्फ सड़क ही नहीं बल्कि जल निकासी के लिए बनाई जा रही नालियां भी अभी तक पूरी नहीं हो सकी हैं। अधूरी नालियों के चलते हल्की बारिश या भीड़ के दबाव में जलभराव की स्थिति बन सकती है जो मेले की व्यवस्थाओं पर सीधा असर डालेगी।

श्रद्धालुओं और व्यापारियों ने लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-तीन से मांग की है कि वह स्थिति की गंभीरता को समझे और युद्धस्तर पर काम कराए। मेले की गरिमा और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सड़क चौड़ीकरण, रोड़े बराबर और नाली निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराना विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि फाल्गुनी मेले में किसी प्रकार की कहीं अव्यवस्था न होने पाए। वहीं, तहसीलदार विपुल सिंह ने कहा कि आगामी 19 जनवरी को जिलाधिकारी की अगुवाई में एक बैठक आहूत की गई है। बैठक के बाद जल्द ही सभी तैयारियां की जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story