वाराणसी में डाला छठ की तैयारियां शुरू,महापौर और नगर आयुक्त ने घाटों का किया निरीक्षण
वाराणसी,14 नवम्बर (हि.स.)। पॉच दिवसीय दीपोत्सव पर्व के बाद अब लोक आराधना के पर्व डाला छठ को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। मंगलवार को डाला छठ की तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त और महापौर अशोक तिवारी ने रविदास घाट से लेकर राजघाट तक मोटर बोट से निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने अस्थाई चेंजिंग रूम घाट के किनारे बनाने और गंगातट के किनारे मिट्टी समतल करने का निर्देश भी दिया।
महापौर ने रविदास घाट के पास कच्चे घाट को समतल कर बैरिकेडिंग कराने, रविदास घाट से लेकर राजघाट तक सभी लाइटों को दुरूस्त कराने, श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए आवश्यकता अनुसार घाटों के किनारे अतिरिक्त लाइट लगाए जाने का भी निर्देश दिया। महापौर ने सभी गंगा घाटों के किनारे उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था बनाए को कहा। उन्होंने कहा कि इससे वाराणसी शहर के घाटों की सुन्दरता बनेगी और शहर की एक अच्छी छवि पर्यटकों और श्रद्धालुओं में बनेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।