दो सौ करोड़ के फंड से 334 सड़कों की तस्वीर बदलने की तैयारी

WhatsApp Channel Join Now
दो सौ करोड़ के फंड से 334 सड़कों की तस्वीर बदलने की तैयारी


--मंडल के हमीरपुर समेत चार जिलों में 1378.38 किमी लम्बी सड़कें होगी दुरुस्त

हमीरपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने अगले वित्तीय वर्ष 2026 व 2027 में चित्रकूट धाम बांदा मंडल के चारों जनपदों को 334 सड़कों के नवीनीकरण करने के लिए 20043.30 लाख की कार्य योजना भेजी है। जिसमें 1378.38 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों का नवीनीकरण कराया जाएगा। जिसमें हमीरपुर जनपद में 7140.85 लाख, महोबा ने 2455.92 लाख, बांदा ने 7611.58 लाख एवं चित्रकूट ने 2834.95 लाख की कार्य योजना भेजी है।

लोक निर्माण विभाग में पांच वर्ष से अधिक पुरानी सड़कों का नवीनीकरण कराने की योजना संचालित है। जिसके चलते प्रति वर्ष चक्र में आने वाली सभी सड़कों का नवीनीकरण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाता है। आगामी वित्तीय वर्ष 2026 व 2027 में पांच वर्ष के नवीनीकरण चक्र में आने वाली सड़कों का नवीनीकरण कराने के लिए कार्य योजना लखनऊ मुख्यालय स्तर से मांगी गई थी। जिस पर चित्रकूट धाम बांदा मंडल से दो अरब 43 लाख 30 हजार की कार्य योजना भेजी गई है। जिसमें जनपद बांदा में प्रांतीय खंड बांदा द्वारा 60 मार्गाे की लम्बाई 175.2 किलोमीटर में नवीनीकरण कार्य के लिए 23 करोड़ 32 लाख 86 हजार की कार्य योजना भेजी गई है।

जबकि जनपद महोबा में प्रांतीय खंड महोबा द्वारा 24 सड़कों की लम्बाई 88.52 किलोमीटर लागत 10 करोड़ 51 लाख 13 हजार एवं निर्माण खंड एक महोबा ने 35 सड़कों की लम्बाई 104.65 किलोमीटर लागत 14 करोड़ 04 लाख 79 हजार तथा जनपद हमीरपुर में प्रांतीय खंड हमीरपुर ने 11 सड़कों की लम्बाई 110.42 किलोमीटर लागत 17 करोड़ 85 लाख 17 हजार एवं निर्माण खंड दो हमीरपुर ने 326.59 किलोमीटर लागत 53 करोड़ 55 लाख 68 हजार की कार्य योजना भेजी है। इस प्रकार बांदा मंडल की कुल 334 सड़कों की लम्बाई 1378.38 किलोमीटर का नवीनीकरण करने के लिए 20043.30 लाख की कार्य योजना भेजी गई है। स्वीकृति जल्द ही मिलने की सम्भावना है।

सदर एमएलए डाँ.मनोज प्रजापति ने बुधवार को बताया कि लम्बे समय से सड़कें बदहाल थी, जिसे लेकर लोनिवि ने जर्जर सड़कों की सूरत बदलने के लिए नवीनीकरण योजना में शामिल किया है। बताया कि शासन से मंजूरी मिलने पर सड़कों की तस्वीर बदल जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story