बीएचयू में जाणता राजा महानाट्य के निमित्त प्रयागराज में तैयारियां शुरू
--आरएसएस कार्यालय “हेडगेवार भवन“ पर किया जाएगा सुंदरकांड पाठ
प्रयागराज, 06 नवम्बर (हि.स.)। दुनिया में अपनी तरह का एकमात्र और अनोखा नाटक ‘जाणता राजा’ दीपावली के बाद उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी पहुंच रहा है। करीब 300 कलाकारों और 100 तकनीशियनों की मदद से होने वाला ये नाटक दुनिया के किसी भी ब्रॉडवे शो पर भारी है। इसके प्रचार-प्रसार हेतु तथा जनमानस तक इस महानाट्य का संदेश जा सके, इसके लिए 7 नवम्बर शाम 5 बजे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय हेडगेवार भवन, चिंतामणि रोड, जॉर्ज टाउन पर भव्य सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा।
उक्त नाटक के अब देश दुनिया में सैकड़ों शो हो चुके हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म से लेकर सिंहासन पर बैठने तक की कहानी कहती ये प्रस्तुति अपने आप में निराली है। वाराणसी में होने वाले इस कार्यक्रम को 10 हज़ार लोग प्रतिदिन देखेंगे। इसका आयोजन 21 से 26 नवम्बर को बीएचयू परिसर में आयोजित होगा।
आरएसएस द्वारा आयोजित हो रहे “सुंदरकांड पाठ“ के निवेदक भाग संचालक, उत्तर भाग लालता प्रसाद ने कहा कि “जाणता राजा’ महानाट्य हम सभी को परिवारजनों के साथ देखनी चाहिए। इस महानाट्य में हमें अपनी समृद्ध विरासत एवं संस्कृति के सम्बंध में पता चलता है। इसी क्रम में सुंदरकांड पाठ के आयोजन के लिए एक सकारात्मक वातावरण बनाने का प्रयास किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।