लोस चुनाव : मतदान के लिए परदेशी वोटरों की बुलाने की तैयारी

लोस चुनाव : मतदान के लिए परदेशी वोटरों की बुलाने की तैयारी
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव : मतदान के लिए परदेशी वोटरों की बुलाने की तैयारी


-ग्राम विकास अधिकारी गांव-गांव बनवा रहे परदेश गए वोटरों की सूची

-शत प्रतिशत मतदान की जा रही है अपील

महोबा, 05 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन को लेकर प्रशासन ने महानगरों में काम की तलाश में गए मजदूरों को मतदान के पहले वापस बुलाने की तैयारी की है। जिसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

जनपद में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है, जिसके लिए प्रशासन तैयारी कर रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी के आदेश पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत में लोगों से संपर्क किया जाए और जिनके परिजन महानगरों में काम करने गए हैं, उनकी सूची तैयार कराई जाए और परिजनों से संपर्क कर लोगों को मतदान से पहले गांव में वापस बुलाने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए हैं।

कबरई विकासखंड के ग्राम विकास अधिकारी सुभाष यादव,अनमोल वर्मा और अंकिता ने बताया कि सभी ग्राम प्रधानों को भी इस कार्य में सहयोग करने के लिए लगाया गया है। ग्रामीणों को मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सभी मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की जा रही है और लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाने के लिए दे दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story