बुन्देलखंड की धरती पर पहली बार प्राकृतिक खेती कराने की तैयारी
किसानों को चार सालों तक मिलेगा बंपर अनुदान
हमीरपुर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। बुन्देलखंड की धरती पर अब पहली बार हजारों हेक्टेयर क्षेत्रफल में प्राकृतिक खेती कराए जाने की तैयारी शुरू की गई है। प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को लगातार चार सालों तक बंपर अनुदान भी मिलेगा। यहां के किसानों में भी इस खेती को लेकर बड़ा उत्साह देखा जा रहा है।
योगी सरकार ने बुन्देलखंड क्षेत्र में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को बंपर अनुदान देने का फैसला किया है। प्राकृतिक खेती को लेकर शासन की मंशा है कि इससे किसानों को केमिकल खाद से निजात मिलेगी, साथ ही पैदावार बढ़ऩे से किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी। पिछली बार बुन्देलखंड के चित्रकूट धाम मंडल के हमीरपुर समेत अन्य जिलों में हर ब्लाॅक के दस गांवों में पांच-पांच सौ हेक्टेयर क्षेत्रफल में कलस्टर बनाकर किसानों को जोड़ा स्कीम से जोड़ा गया था।
तीन हजार किसानों ने इस स्कीम से जोड़कर खेती-बाड़ी शुरू की थी। यहां के उपनिदेशक कृषि हरीशंकर भार्गव ने बताया कि इस बार साढ़े तीन हजार हेक्टेयर भूमि पर प्राकृतिक खेती शुरू कराई गई है। इसकी देखरेख के लिए रिसोर्स पर्सन रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती से होने वाली अनाज सेहत के लिए बड़ा ही मुफीद होता है, क्योंकि इसकी खेती में केमिकल खाद का इस्तेमाल नहीं होता है। अब प्राकृतिक खेती की तरफ किसानों ने बड़ी रुचि दिखाई है। इसीलिए इसकी खेती का रकबा भी बढ़ रहा है।
प्रत्येक गांव में पचास-पचास हेक्टेयर जमीन पर होगी प्राकृतिक खेती
उपनिदेशक कृषि हरीशंकर भार्गव ने बताया कि हमीरपुर जिले के सभी विकास खंडों में 70 कलस्टर बनाए गए हैं। प्रत्येक गांव में पचास हेक्टेयर व प्रत्येक ब्लाॅक में पांच सौ हेक्टेयर जमीन पर प्राकृतिक खेती कराई जाएगी। पूरे जिले में इस बार साढ़े तीन हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में प्राकृतिक खेती कराने की डिपार्टमेंट की तैयारी पूरी कर ली है। किसानों को इसके लिए अनुदान भी मिलेगा। बुन्देलखंड के बांदा, चित्रकूट, महोबा, ललितपुर, जालौन और झांसी के अलावा आसपास के इलाकों में भी प्राकृतिक खेती हजारों हेक्टेयर भूमि में कराने केलिए डिपार्टमेंट ने मसौदा तैयार किया है।
प्राकृतिक खेती का दायरा बढ़ाने के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान
प्राकृतिक खेती कराने के लिए शासन ने 1.80 करोड़ रुपये का बजट भी कृषि डिपार्टमेंट हमीरपुर को शासन ने जारी कर दिया है। उपनिदेशक कृषि ने बताया कि प्राकृतिक खेती करने पर किसानों को चार सालों तक लगातार बंपर अनुदान मिलेगा। चयनित किसानों को स्कीम के तहत दूसरे साल टूल किट, ड्रम, डिब्बा, बाल्टी व अन्य सामान खरीदने के लिए 9800 रुपये दिए जाएंगे वहीं तीसरे और चौथे साल में हरी खाद व मेड़ सुधारने के लिए दो-दो हजार रुपये किसानों को दिए जाएंगे। इसके अलावा 1200 रुपये फार्म स्कूल किट के लिए डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में भेजे जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।