लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू, जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक

लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू, जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू, जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक


लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू, जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक


मेरठ, 13 दिसम्बर (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू हो गई है। बुधवार शाम को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने चुनाव के लिए नियुक्त प्रभारी और सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की।

विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने निर्वाचन से संबंधित मतदान, मतगणना कार्मिक व्यवस्था, जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण, माइक्रो ऑर्ब्जवर, मतदान कार्मिकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, प्रेक्षक व्यवस्था, खान-पान, दूरसंचार, वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, ईवीएम, वीवीपैट, रेन्डेमाइजेशन, यातायात प्रबंधन, ईवीएम प्रशिक्षण, निर्वाचन सामग्री एवं पैकेटिंग, मतपत्र व्यवस्था संबंधी कार्य, प्रिन्टिंग, सीसीटीवी कैमरा, रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लॉन, आदर्श आचार संहिता, स्वीप जागरूकता, एमसीएमसी कमेटी गठन आदि कार्यों की समीक्षा की गई। इसके साथ इन कार्यों के लिए नामित सभी नोडल अधिकारियो को निर्देश दिए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में विभिन्न स्तरों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं को निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के अनुसार सुचारू रूप से संपन्न कराया जाना है। नामित अधिकारी पूरी तत्परता के साथ अपने कार्यों को समय अनुसार संपन्न कराए। सभी अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी से समन्वय स्थापित करके कार्य करें। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ कुलदीप/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story