प्रेमी के धोखा देने से क्षुब्ध युवती ने खाया जहर, मौत

प्रेमी के धोखा देने से क्षुब्ध युवती ने खाया जहर, मौत
WhatsApp Channel Join Now
प्रेमी के धोखा देने से क्षुब्ध युवती ने खाया जहर, मौत


फतेहपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। जिले में प्रेमी के शादी से इंकार करने से क्षुब्ध युवती ने सल्फास खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई। आनन-फानन में परिजन युवती को अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जाफरगंज थाने के एक गांव की युवती की बड़ी बहन की ससुराल बिन्दकी थाने के शिवपुरी गांव में है। महिला के चचेरे देवर सत्यम की छोटी बहन से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि सत्यम ने एक सप्ताह पूर्व शादी करने से इंकार कर दिया था। जिससे छोटी बहन मानसिक तनाव में रहती थी। पिता ने भी समझाया कि शादी दूसरी जगह कर देंगे। लेकिन मृतका मानने को तैयार नहीं थी। मृतका शिवपुरी भी आई, लेकिन युवक व उसकी मां नीलम ने गाली-गलौज करके भगा दिया था। तीन दिन पूर्व युवक की मां ने फोन में गाली गलौज कर बेटे को भूल जाने की धमकी दी थी। जिससे क्षुब्ध होकर छोटी बहन रविवार की सुबह सल्फास खा लिया। उस समय माता पिता खेतों में काम करने चले गए थे। जब हालत खराब हुई तो चीख पुकार शुरू हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल लाए। जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के परिजनों की शिकायत पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story