पूर्व पार्षद की पत्नी ने प्रेमी से परेशान होकर खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

पूर्व पार्षद की पत्नी ने प्रेमी से परेशान होकर खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व पार्षद की पत्नी ने प्रेमी से परेशान होकर खाया जहर, इलाज के दौरान मौत


बरेली, 21 फरवरी (हि.स.) । महिला का प्रेमी से फोन पर विवाद हो गया जिसके चलते महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, हालत बिगड़ने पर उसके पति ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया । इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई । महिला दो बच्चों की मां थी।

थाना सीबीगंज क्षेत्र के आसरा कॉलोनी खंडउआ निवासी नामित पूर्व पार्षद राकेश सिंह की पत्नी सोनी सिंह ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। राकेश सिंह दिव्यांग है । उसका दूसरा मकान कटघर में है । कटघर क्षेत्र के नामित पूर्व पार्षद राकेश सिंह ने बताया उसकी शादी अप्रैल 2019 में कोलकाता के रहने वाली सोनी सिंह से हुई थी । राकेश ने कहा कि पांच महीने से थाना बिशारतगंज क्षेत्र गांव अखा निवासी सनी नाम का लड़का सोनी से फोन पर बात करने लगा । दोनों लोग के फोन द्वारा एक दूसरे को प्रेम करने लगे । पत्नी प्रेमी की धुन में लगी रहती थी । घर में कोई काम नहीं करती थी । मंगलवार को सनी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया । उसके बाद सोनी सिंह ने जहर खा लिया जब हालत बिगड़ने लगी तब उसने अपने पति राकेश को बताया कि मेरा सनी से विवाद हो गया । मैं पीछा छुड़ाना चाहती थी । सनी परेशान कर रहा था जिसकी वजह से मेने जहर खा लिया है हालत बिगड़ने पर उसके पति ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया । इलाज के दौरान मौत हो गई। राकेश का कहना है सनी पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा ।

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story