मारपीट में गर्भवती के पेट में पल रहे बच्चे की मौत, पुलिस जांच शुरू
बदायूं, 14 फरवरी(हि.स.)। जिले के दातागंज कोतवाली इलाके के नूरपुर गांव में बच्चों- बच्चों में हुए विवाद के दौरान और कुछ लोगों ने एक गर्भवती महिला के पेट में लात मार दी। गर्भवती महिला के पेट में लत लगने से उसकी हालत बिगड़ गई तो घर वालों ने मंगलवार रात जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद परिजनों की सूचना पर पुलिस ने नवजात बच्चे के शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर के रहने वाले रामबाबू के बच्चों का झगड़ा पड़ोस के रहने वाले कुछ लोगों के बच्चों से हो गया था। बच्चों के झगड़े में बचाव के लिए जब रामबाबू की गर्भवती पत्नी पुष्पा पहुंची तो आरोपियों ने उसके पेट में लात मार दी। पुष्पा के पेट में लत लगने की वजह से उसके पेट में दर्द होने लगा। तब रामबाबू के घर वालों ने गांव की दाई को बुलाकर दिखाया तो उन्होंने अस्पताल ले जाने को बोला। जिसके बाद घर वाले पुष्पा को जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां पुष्पा ने मृत बच्चों को जन्म दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस का कहना है कि नवजात के पोस्टमार्टम के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद सिंह/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।