प्रीति सिंह को प्राणि विज्ञान विषय में मिली पीएचडी की उपाधि

WhatsApp Channel Join Now
प्रीति सिंह को प्राणि विज्ञान विषय में मिली पीएचडी की उपाधि




सुल्तानपुर, 20 सितंबर (हि.स.)। राज्यपाल आनंदी बेन ने शुक्रवार को अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के दीक्षांत समारोह में प्रीति सिंह को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। नगर के विवेक नगर की निवासिनी प्रीति सिंह ने डॉ राकेश कुमार पाण्डेय (केएनआईपीएसएस) के शोध निर्देशन में पीएचडी पूर्ण की है। प्रीति सिंह के पति डॉ अम्बरीष सिंह महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, सुलतानपुर में प्रवक्ता पद पर सेवारत हैं। श्रीमती सिंह का शोध विषय प्राणि विज्ञान है, जिसका शोध शीर्षक असेसमेंट ऑफ़ डिटर्जेंट ऑन बिहेवियरल एंड मोरफ़ोलॉजिकल चेंजेज, ग्रोथ एंड बायोकेमेस्ट्री ऑफ़ चन्ना पंकटाटा (ब्लोच) है। प्रीति के इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर एमजीएस इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ विनोद सिंह, प्रधानाचार्य महेश सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, वैभव रघुवंशी, डॉ पंकज सिंह, रमेश प्रजापति, डॉ आलोक विक्रम सिंह, लाल रत्नाकर, संजय सिंह, सुमित श्रीवास्तव आदि ने खुशी व्यक्त की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story