प्रयागराज एसटीएफ ने 50 हजार के ईनामी को जौनपुर से पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now
प्रयागराज एसटीएफ ने 50 हजार के ईनामी को जौनपुर से पकड़ा


प्रयागराज, 06 नवम्बर (हि.स.)। एसटीएफ प्रयागराज उत्तर प्रदेश ने बुधवार को जौनपुर से 50 हजार के ईनामी अपराधी आशीष जायसवाल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त आशीष जायसवाल पुत्र रामजी जायसवाल निवासी हबूसा मोड़, थाना सराय इनायत, प्रयागराज का निवासी है। जिसे सोहासा मिश्रान गेट के पास तरहटी रोड, थाना मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर से गिरफ्तार किया गया है।

इस सम्बंध में शैलेश प्रताप सिंह पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज के पर्यवेक्षण में निरीक्षक जय प्रकाश राय, एसटीएफ प्रयागराज के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलित की जा रही थी। उपनिरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह, उनि संजय कुमार सिंह, मुख्य आरक्षीगण प्रभन्जन पाण्डेय, अजय कुमार यादव, रोहित सिंह, सोनू आदि की टीम आज जौनपुर में भ्रमणशील थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम लोग रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर व सुंघाकर उनके सामान व पैसे की चोरी कर लेते हैं। उसके गैंग का सरगना राजू जायसवाल पुत्र स्व. सरजू प्रसाद जायसवाल निवासी करसड़ा थाना कछवा मिर्जापुर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story