प्रयागराज मण्डल का दूसरा रेल कोच रेस्टोरेन्ट मिर्जापुर स्टेशन पर शुरू

प्रयागराज मण्डल का दूसरा रेल कोच रेस्टोरेन्ट मिर्जापुर स्टेशन पर शुरू
WhatsApp Channel Join Now
प्रयागराज मण्डल का दूसरा रेल कोच रेस्टोरेन्ट मिर्जापुर स्टेशन पर शुरू


प्रयागराज, 13 जून (हि.स.)। प्रयागराज मण्डल के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेन्ट की सुविधा आज से शुरू कर दी गयी है। प्रयागराज मण्डल में मिर्जापुर स्टेशन पर शुरू किया गया यह दूसरा रेल कोच रेस्टोरेन्ट है। इससे यात्री और जनता रेलवे स्टेशन के रेल कोच रेस्टोरेंट में मनपसंद व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने गुरुवार को देते हुए बताया कि प्रयागराज मण्डल में पहला रेल कोच रेस्टोरेन्ट प्रयागराज जंक्शन पर मई, 2024 में शुरू किया गया था। जनता और यात्रियों के लिए अब प्रयागराज जंक्शन और मिर्जापुर स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि रेल कोच रेस्टोरेंट मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के सिटी साइड में गेट नंबर 2 पर बनाया गया है। श्री मार्केटिंग सर्विस द्वारा संचालित इस रेल कोच रेस्टोरेंट में यात्री और जनता खाने का आनंद ले सकेंगे। इसमें एक साथ 72 लोगों के बैठने की क्षमता है। कैंटीन में जलपान की सुविधा के साथ ही चाय का स्वाद लिया जा सकेगा। इस रेस्टोरेंट में यात्री और जनता को रेलवे द्वारा तय की गई कीमत पर खाना, नाश्ता, चाय, कॉफी, कटलेट, पकौड़ा, समोसा आदि उपलब्ध कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story