प्रयागराज मण्डल ने अप्रैल में चेकिंग से 7.65 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया

प्रयागराज मण्डल ने अप्रैल में चेकिंग से 7.65 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया
WhatsApp Channel Join Now
प्रयागराज मण्डल ने अप्रैल में चेकिंग से 7.65 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया


-अप्रैल माह में एक लाख से अधिक यात्री पकड़े गए

-गत अप्रैल की तुलना में 33 फीसदी से अधिक राजस्व वृद्धि

प्रयागराज, 07 मई (हि.स.)। प्रयागराज मण्डल द्वारा अप्रैल 2024 में टिकट जांच अभियानों के दौरान कुल 1,05,142 यात्रियों को बिना टिकट, अनियमित यात्रा, अन बुक्ड लगेज, धूम्रपान, गंदगी फैलाने आदि में पकड़ कर 7,65,08,626 रुपये का राजस्व अर्जित किया गया है। जो अप्रैल 2023 की तुलना में 33.44 फीसदी अधिक है।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि मंडल रेल प्रबन्धक हिमांशु बडोनी एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशानुसार सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक दिनेश कुमार और मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला के नेतृत्व में निरंतर अभियान चलता रहता है।

उन्होंने आगे बताया कि माह अप्रैल में चलाये गये टिकट जांच अभियानों 53,273 यात्रियों को बिना टिकट पकड़कर 4,82,81,696 रुपये, 50,403 यात्रियों को अनियमित यात्रा में 2,80,56,910 रुपये, 1189 यात्रियों को गंदगी फैलाने के लिए 1,27,850 रुपये, 14 यात्रियों को धूम्रपान के लिए पकड़कर 2800 रुपये जुर्माना वसूल किए गये एवं बिना बुक किए गए सामान वाले 263 यात्री को पकड़ कर 39,370 रुपये वसूल किए गए। पीआरओ ने अंत में कहा कि उत्तर मध्य रेलवे अपने सभी रेल यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story