ईश्वर से प्रार्थना, यूपी पुलिस का नाम करें ऊंचा : एडीजी

ईश्वर से प्रार्थना, यूपी पुलिस का नाम करें ऊंचा : एडीजी
WhatsApp Channel Join Now
ईश्वर से प्रार्थना, यूपी पुलिस का नाम करें ऊंचा : एडीजी


ईश्वर से प्रार्थना, यूपी पुलिस का नाम करें ऊंचा : एडीजी






सपनों को मिली नई उड़ान, पुलिस को मिले 173 जवान

झांसी, 06 अप्रैल (हि.स.)। छह माह के प्रशिक्षण को पूर्ण करने के बाद शनिवार को दीक्षांत पाॅसिंग परेड का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया। 173 जवानों को उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं देते हुए एडीजी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि आप जहां भी जाएं यूपी पुलिस का नाम ऊंचा करें।

पुलिस विभाग को आज 173 रिक्रूट आरक्षी जवान मिले। झांसी के पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत पासिंग परेड का आयोजन किया गया। जिसमें 173 जवानों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सभी को विभागीय शपथ दिलाते हुए उन्हें उनके दायित्व का बोध कराया गया।

इस मौके पर एडीजी सुजीत पाण्डेय,पीएसी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जवानों के द्वारा परेड की शानदार प्रस्तुति दी गई। उन्होंने सभी जवानों द्वारा की गई सुंदर परेड की प्रशंसा की। इस मौके पर डीआईजी कलानिधि नैथानी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं एडीजी ने 173 जवानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story