पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया एथलेटिक्स व साइकिलिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ
मुरादाबाद, 19 अगस्त (हि.स.)। रिजर्व पुलिस लाईन जनपद मुरादाबाद में 72 वीं अन्तरजनपदीय पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स व साइकिलिंग प्रतियोगिता-2024 का शुभारम्भ सोमवार को हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मुनिराज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़कर किया गया। इसके बाद डीआईजी व एसएसपी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया।
डीआईजी मुनिराज ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य में सुधार एवं प्रतियोगिता की भावना विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इन प्रतियोगिताओं से खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का मौका बहुत कम लोगों को मिलता है। आप सभी खेल भावना से खेलें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदान करने का प्रयास करें। डीआईजी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी इस प्रतियोगिता को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे और नए कीर्तिमान रचेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।