प्रतापगढ़ की साधना यादव को बनाया प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी

प्रतापगढ़ की साधना यादव को बनाया प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी
WhatsApp Channel Join Now
प्रतापगढ़ की साधना यादव को बनाया प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी


लखनऊ, 08 मई(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के यदुवंश समाज को मजबूत करने के इरादे से बनाये गये यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट में प्रतापगढ़ की साधना यादव को प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया। ट्रस्ट के महासचिव डा.हेमेन्द्र यादव ने बुधवार को यह बताया कि साधना यादव को यह दायित्व उनकी सक्रियता देखकर दिया गया है।

यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष डा.अरुणेश यादव और महासचिव डा.हेमेन्द्र यादव ने बताया कि वर्ष 2018 से लगातार यदुवंश समाज की मजबूती, क्षमता को बढ़ाने के लिए ट्रस्ट कार्य कर रहा है। इसमें सदस्यता लेने वाले सक्रिय सदस्यों में से कुछ नामों को दायित्व देकर कार्यकारिणी को भी मजबूत किया जाता है।

उन्होंने बताया कि आज के समय में प्रतापगढ़ में ट्रस्ट ने सक्रियता बढ़ायी है। इसके बाद साधना यादव की ट्रस्ट में सक्रिय भूमिका पाये जाने से कार्यकारिणी के सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर की है। साधना के कार्यो को देखते हुए उन्हें सोशल मीडिया का काम देखने के लिए प्रदेश सह प्रभारी बना दिया गया है। वहीं साधना ट्रस्ट के अलावा सोशल दुनिया में हो रहे बदलाव पर नजर बनाकर रखेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story