प्रतापगढ़ लोस: सपा से शिवपाल सिंह पटेल तो बसपा से प्रथमेश मिश्रा ने नमांकन किया
प्रतापगढ़, 01 मई (हि.स.)। प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन सामाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी सहित तीन उम्मीदवारों ने नमांकन पत्र दाखिल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
सामाजवादी पार्टी से शिवपाल सिंह पटेल सुत स्व0 राम लाल सिंह ने दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बहुजन समाज पार्टी से प्रथमेश मिश्रा सुत शिव प्रकाश मिश्रा ने एक सेट में अपना नामकन पत्र दाखिल किया। सोशलिस्ट यूनिटी सेन्टर आफ इण्डिया (कम्युनिस्ट) पार्टी से रामकुमार यादव सुत सत्यनारायन ने नामंकन पत्र दाखिल किया। अब तक प्रतापगढ़ सीट से चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
नामांकन के तीसरे दिन 06 लोगों ने 12 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किये अजय शर्मा सुत राम लखन शर्मा-भारतीय सर्वजन विकास पार्टी-04 सेट,सजीवन पटेल सुत गयादीन-निर्दलीय-02 सेट,मो0 युसुफ खाँ सुत अहमद अली-निर्दलीय-02 सेट, मो0 नफीस सुत मो0 अनीस-निर्दलीय-02 सेट,सुनील चन्द्र पाल सुत वीरेन्द्र कुमार-राष्ट्र उदय पार्टी-01 सेट, सत्य प्रकाश दुबे सुत शम्भू नारायण दूबे-निर्दलीय-01 सेट में नमांकन पत्र प्राप्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपेंद्र/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।