प्रशिक्षु सिपाही के खिलाफ दर्ज होगी दुष्कर्म में प्राथमिकी

WhatsApp Channel Join Now
प्रशिक्षु सिपाही के खिलाफ दर्ज होगी दुष्कर्म में प्राथमिकी


मुरादाबाद, 24 दिसम्बर (हि.स.)। बिन व्याही युवती ने बच्चे को जन्म दिया है उसने पति सिपाही को बच्चे का पिता बताया है। लेकिन प्रशिक्षु सिपाही डीएनए कराकर बच्चे को अपनाने से इन्कार कर दिया है। अब पुलिस दोबारा डीएनए कराने से पहले प्रशिक्षु सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म प्राथमिकी दर्ज कर रही है। डीएनए जांच कराने के लिए सीएमओ को पत्र भेजा जा रहा है।

थाना मझ‌ोला क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसमें पीडिता ने बताया कि अमरोहा जिले के डिडोली जाना क्षेत्र के गांव निवासी प्रशिक्षु सिपाही से उसके प्रेम संबंध थे। आरोप है कि आरोपित सिपाही ने उसे मुरादाबाद के होटल में बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए। नवम्बर माह में पीड़िता युवती ने एक बेटे को जन्म दिया। लेकिन बच्चो के जन्म के बाद प्रशिक्षु सिपाही ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया। प्रशिक्षु सिपाही की पुलिस अफसरों से शिकायत की। इसके बाद आरोपित का डीएनए टेस्ट हुआ। लेकिन सिपाही और बच्चे का डीएनए मैच नहीं हुआ है।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपित सिपाही पुलिस जांच में दोषी पाया गया है। प्रशिक्षु सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी, उसके बाद पुन: उसका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story