संभल : अवैध बने मदरसे,मस्जिद व बारात घर पर बुलडोजर के बाद 75 लाख का जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now

संभल, 07 जनवरी (हि.स.)। संभल के सलेमपुर सालार गांव में बने अवैध मदरसे, तीन मकान व राया बुजुर्ग गांव में बने बारात घर पर बुलडोजर चलने के बाद जिला प्रशासन ने जुर्माना की कार्रवाई की है। अवैध कब्जा करने के चलते जिला प्रशासन ने लगभग 75 लाख का जुर्माना लगाया है और इनकी आरसी भी जारी की जा रही है।

इस मामले में संभल के तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इधर जो कार्यवाही की गई है उसमें जो सलेमपुर सालार में जो रिलिजियस स्ट्रक्चर था उसके मुतवल्ली पर 9 लाख , सलेमपुर सालार में जो मदरसा था 51 लाख रुपए का हर्जाना, राया बुजुर्ग का जो रिलिजियस स्ट्रक्चर था उसके मुतवल्ली पर 6 लाख का जुर्माना लगाया गया है और जो राया में जो मैरिज हाल था उस पर 6 लाख 40 हजार का जुर्माना लगाया गया इसके अलावा जो अलग अलग लोगों ने तालाब पर मकान बना रखे हैं इसमें अबरार , अंजार और बाबू पर एक लाख 4 हजार इस तरह से कुल लगभग 75 लाख का जुर्माना लगाया गया है। इनके विरुद्ध आरसी जारी की जा रही है और इसकी वसूली सुनिश्चित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar

Share this story