प्रसाद में मिलावट का अपराध राष्ट्र विरोधी ताकतों का षड्यंत्र : डॉ. राजकमल गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
प्रसाद में मिलावट का अपराध राष्ट्र विरोधी ताकतों का षड्यंत्र : डॉ. राजकमल गुप्ता


मुरादाबाद, 22 सितम्बर (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद केंद्रीय प्रबंध समिति सदस्य डॉ.राजकमल गुप्ता ने रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट मामले में गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलाकर सनातन धर्म की आस्था के साथ किया गया अपराध धर्म विरोधी-राष्ट्र विरोधी ताकतों का षड्यंत्र है। विश्व हिन्दू परिषद केंद्र सरकार से ऐसी देशद्रोही ताकतों के विरुद्ध अविलंब कार्यवाही करें।

डॉ.राजकमल गुप्ता ने आगे कहा कि बीते सप्ताह आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया है कि पिछली जगन मोहन रेड्डी सरकार के दौरान तिरुपति मंदिर के लड्डू बनाने के लिए पशु चर्बी का इस्तेमाल किया गया है। सीएम चंद्रबाबू नायडू के इस दावे को केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट गंभीरता से लें।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story