लोस : चुनाव परिणाम पर लखनऊवासी पाएंगे बड़ा मंगल का प्रसाद
लखनऊ, 03 जून(हि.स.)। बेहद संयोग होगा कि इस बार लोकसभा चुनाव का परिणाम मंगलवार को आयेगा। इस मौके पर राजधानी लखनऊ में कई जगहों पर दूसरे बड़ा मंगल का प्रसाद वितरण होगा। दूसरे मंगल पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डा. दिनेश शर्मा के लखनऊ विश्वविद्यालय मार्ग स्थित आवास पर सायंकाल के वक्त प्रसाद वितरण कार्यक्रम रखा गया है।
डा.दिनेश शर्मा के आवास पर ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार के आयोजन के लिए राजनीतिक लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। इस बार चुनाव परिणाम के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण हो जायेगा। इसी तरह प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपने विधानसभा क्षेत्र कैण्ट के आलमबाग में दूसरे मंगल पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम में सहभाग करेंगे। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को आयोजकों ने प्रसाद वितरण के लिए आमंत्रित किया है।
ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारियों की ओर से प्रसाद वितरण व भंडारा कार्यक्रम होने जा रहा है। अधिवक्ताओं की मानें तो चुनाव का परिणाम आने के साथ भगवान हनुमान के प्रसाद प्राप्त करने का अलग ही आनन्द आने वाला है। हनुमान जी एक सशक्त सरकार बनवायेंगे और सरकार निश्चित ही पांच वर्षो तक लोक कल्याण के लिए कार्य करेगी।
बलरामपुर अस्पताल के कर्मचारियों की ओर से बड़ा मंगल पर पूजन कार्यक्रम रखा गया है। मतगणना के दौरान अच्छी सरकार की कामना करते हुए कर्मचारियों की ओर से पूजन के उपरांत प्रसाद वितरण कराया जायेगा। आयोजक मंडल के पवन ने बताया कि बलरामपुर अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के पीछे मंदिर पर यह आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले सुंदरकांड का पाठ और पूजन कार्यक्रम भी रखा गया है।
लखनऊ में चुनाव का परिणाम जानने के लिए शैक्षणिक वर्ग हो या फिर राजनीतिक क्षेत्र के नेता कार्यकर्ता हर व्यक्ति उत्सुक है। चुनाव परिणाम आने से पहले अपने समर्थकों के लिए लोग हनुमान जी से प्रार्थना करने भी जायेंगे। चुनाव परिणाम के साथ हनुमान मंदिरों जैसे हनुमान सेतु मंदिर, बजरंगबली मंदिर चारबाग, बुद्धेश्वर मंदिर पारा इत्यादि में प्रसाद वितरण के कई कार्यक्रमों रखे गये है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।