प्रमिला पांडेय ने दूसरी बार महापौर पद की शपथ ली, चौमुखी विकास का किया वादा

WhatsApp Channel Join Now
प्रमिला पांडेय ने दूसरी बार महापौर पद की शपथ ली, चौमुखी विकास का किया वादा


प्रमिला पांडेय ने दूसरी बार महापौर पद की शपथ ली, चौमुखी विकास का किया वादा


कानपुर (कान्हापुर), 27 मई (हि.स.)। प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में दूसरी बार निर्वाचित महापौर प्रमिला पांडेय ने शनिवार को शपथ ग्रहण करने बाद कहा चौमुखी विकास होगा। जनता ने मुझे पुनः मौका दिया उसका लाभ जनता को देने का पूरा प्रयास करुंगी।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास को चुना है। उप्र में कायम हुए कानून के राज को और मजबूत किया है।

इससे पूर्व मंडलायुक्त डॉ.राज शेखर ने मेयर प्रमिला पांडेय और नवनिर्वाचित पार्षदों को नगर निगम में शपथ दिलाई।

समारोह में सम्मिलित विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर /मोहित

Share this story