विष मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रहीं उप्र की योगी सरकार - सूर्य प्रताप शाही

WhatsApp Channel Join Now
विष मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रहीं उप्र की योगी सरकार - सूर्य प्रताप शाही


- प्राकृतिक खेती को अपनाने से बदलेगी बुंदेलखंड के किसानों की तकदीर-आरके सिंह पटेल

चित्रकूट, 22 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार विष मुक्त प्राकृतिक खेती का बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज पौष्टिक होने के साथ-साथ कम वर्षा में तैयार होते हैं, इनमें प्रसंस्करण की समस्या को दूर करने के लिए हलर मशीन सरकार की तरफ से लगाने हेतु आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा महिलाओं हेतु चलाए जाने वाले प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं स्वावलंबी बनेगी एवं आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। मंत्री ने कृषि में उपयोग हो रही अत्यधिक यूरिया, डीएपी एवं रसायनों के नुकसान की चर्चा करते हुए कहा कि प्राकृतिक कृषि द्वारा विषमुक्त खाद्यान्न जो स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए आवश्यक है, किसानों को उन्होंने उसे उगाने की सलाह दी।

वह उक्त बातें दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित तुलसी कृषि विज्ञान केंद्र गनीवा चित्रकूट में सोमवार को केंद्र के सुदृढ़ीकरण के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत, कृषक भवन, कृषक सभागार, मशरूम इकाई, खाद्य प्रसंकरण एवं वर्मी कंपोस्ट इकाई का शिलान्यास करने के बाद उक्त बातें कहीं।

इस मौके पर पूर्व सांसद बांदा-चित्रकूट आर. के. सिंह पटेल ने कहा कि खेती के साथ सब्जी एवं दुग्ध उत्पादन किसान जब तक नहीं करेंगे तब तक उनकी आमदनी में वृद्धि नहीं होगी। इसके लिए प्राकृतिक खेती के साथ एकीकृत कृषि प्रणाली एवं कृषि विविधीकरण अपनाना होगा। कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

केवीके में विभिन्न कार्यक्रमों के बीच मंत्री ने केंद्र में एक वृक्ष माँ के नाम के तहत फलदार पौधे अमरूद प्रजाति श्वेता का रोपण किया। साथ ही उपस्थित अतिथियों ने भी विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपण किया गया। इस दौरान जिले एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ जिले के विभिन ग्राम केंद्रों के 317 महिला व पुरूष कृषक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन केंद्र के प्रसार वैज्ञानिक उत्तम कुमार त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन विजय गौतम फसल वैज्ञानिक ने किया।

कार्यक्रम में दीनदयाल शोध संस्थान के उप महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल, उप निदेशक कृषि चित्रकूट राजकुमार, जिला कृषि अधिकारी रमापति शुक्ल, जन शिक्षण संस्थान चित्रकूट के निदेशक अनिल कुमार सिंह, इंजी राजेश त्रिपाठी, कृषि वैज्ञानिक अखिलेश जागरे, पुष्पेंद्र सिंह, डॉ मनोज शर्मा, डॉ दीपेश भारत मिश्रा, सतीश पाठक, अंकुर त्रिपाठी, आलोक पाण्डेय जिला महामंत्री भाजपा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story