प्रजापति समाज की संकल्प यात्रा मेरठ पहुंची, मांगी राजनैतिक हिस्सेदारी
मेरठ, 29 फरवरी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव निकट आते ही जातीय संगठनों ने राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए आंदोलन तेज कर दिए हैं। त्यागी भूमिहार समाज के बाद अब प्रजापति समाज ने भी राजनैतिक हिस्सेदारी की मांग उठाई है। गुरुवार को राष्ट्रीय प्रजापति महासभा की संकल्प यात्रा मेरठ पहुंची। ज्ञापन देने के बाद यात्रा गाजियाबाद के लिए रवाना हो गई।
राष्ट्रीय प्रजपति महासभा के अध्यक्ष दारा सिंह प्रजापति के नेतृत्व में 27 फरवरी से संकल्प यात्रा चल रही है। यह यात्रा हरिद्वार से शुरू हुई थी और दिल्ली तक जाएगी। गुरुवार को संकल्प यात्रा मेरठ पहुंची। कमिश्नरी पार्क के सामने पुलिस की यात्रा संयोजकों से नोकझोंक हुई। दारा सिंह प्रजापति ने बताया कि प्रजापति समाज को राजनैतिक हिस्सेदारी, जातिगत जनगणना, अनुसूचित जाति आरक्षण मिले। इसके साथ ही प्रजापति समाज का जो उत्पीड़न होता है, उसके लिए सरकार कोई विशेष प्रावधान करें। इस यात्रा में उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, मध्यप्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों से भी प्रजापति समाज के लोग शामिल हैं। इसके साथ ही हरिद्वार से मेरठ तक हर जगह प्रजापति समाज द्वारा उनकी यात्रा का स्वागत करते हुए समर्थन दिया गया है।
उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में ज्ञापन देने के बाद उनकी यात्रा दिल्ली जंतर मंतर पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा। उन्होंने कहा कि यदि प्रजापति समाज को जनसंख्या अनुपात में हिस्सेदारी नहीं तो वोट भी नहीं मिलेगी। आजादी के 77 वर्षों बाद भी लोकसभा में प्रजापति समाज का एक भी सांसद नहीं है। यात्रा में महेंद्र प्रजापति, सत्यवीर सिंह प्रजापति, मनोज कुमार परीक्षित, बाबुराम, भूमेश प्रजापति, वीरेंद्र प्रजापति, जयभगवान प्रजापति, सत्यवीर प्रजापति, राजाराम प्रजापति, रविंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।