प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 18 विधाओं का गुर सिखाएगी, देगी अनुदान
- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ उठाएं शिल्पकार और कारीगर: अनुप्रिया पटेल
- हालिया ब्लाक में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का कैम्प
मीरजापुर, 27 जनवरी (हि.स.)। हलिया विकास खंड परिसर में जिला उद्योग विभाग की ओर से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कैम्प का आयोजन शनिवार को किया गया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि योजना के तहत सभी पात्र व्यक्तियों को कौशल सत्यापन के बाद पांच दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण तथा 15 दिन या उससे अधिक उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में 500 रुपये का दैनिक भत्ता देने का भी प्रावधान है। प्रशिक्षण से जुड़े उपकरणों को खरीदने के लिए प्रोत्साहन के रूप में 15 हजार रुपये भी केंद्र सरकार देगी।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में परम्परागत दस्तकारों की 18 श्रेणियों में मुख्यतः हथौड़ा एवं औजार निर्माता, तालासाज, मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाले, कुम्हार, सुनार, चर्मकार, राजमिस्त्री, मोची, झाडू, चटाई, टोकरी निर्माता, खिलौना निर्माता, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, नौका निर्माता एवं फिश नेट निर्माण से जुड़े 18 वर्ष से अधिक उम्र के कारीगरों एवं शिल्पकारों से आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके लिए जनपद के सभी ब्लॉकों में रजिस्ट्रेशन कैम्प लगाए जा रहे हैं। दसवां रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम हलिया ब्लाक में चल रहा है। इस दौरान छानबें विधायक रिंकी कोल भी मौजूद रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।