पीएम विश्वकर्मा योजना: प्रथम चरण के सत्यापन में आठ हजार आवेदनों को दी गई स्वीकृति
मीरजापुर, 04 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से सम्बन्धित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। संयुक्त आयुक्त उद्योग विरेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में 12 हजार प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष कुल 36 हजार 70 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रथम चरण सत्यापन के पश्चात आठ हजार आवेदन पत्रों पर स्वीकृति प्रदान की गई।
जिले के विकास खंडों, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों से पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों के प्रथम चरण सत्यापन पूर्ण होने के पश्चात द्वितीय व तृतीय चरण सत्यापन को जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति सहमति के पश्चात अग्रसारित करने पर चर्चा की गई। संयुक्त आयुक्त उद्योग ने बताया कि ट्रेड दर्जी एवं राजमिस्त्री के लिए गुरू परम्परा के अन्तर्गत प्रथम चरण का पुनः सत्यापन तथा विकास खण्डों व नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों द्वारा प्रथम चरण के सत्यापन की सूची अभी तक प्राप्त नही हुई है।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को अविलम्ब सत्यापन पूर्ण करते हुए 15 दिवस के अन्दर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला अध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह ने स्वीकृति प्रदान किए गए लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्घ नहीं कराएं जाने पर आपत्ति व्यक्त की। मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि कार्यवृत्ति जारी होने के पूर्व सभी स्वीकृत लाभार्थियों की ब्लाकवार सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान प्रबन्धक लीड बैंक के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।