शहरी सीएचसी चौकाघाट पर खुला पीएम जन औषधि केंद्र,मिलेंगी उच्च गुणवत्ता युक्त दवा

शहरी सीएचसी चौकाघाट पर खुला पीएम जन औषधि केंद्र,मिलेंगी उच्च गुणवत्ता युक्त दवा
WhatsApp Channel Join Now
शहरी सीएचसी चौकाघाट पर खुला पीएम जन औषधि केंद्र,मिलेंगी उच्च गुणवत्ता युक्त दवा


वाराणसी,02 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत जनपद के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) पर लगातार चिकित्सकीय व स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। इसी क्रम में शनिवार को सीएचसी चौकाघाट में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद अमित मौर्य ने किया।

पार्षद ने कहा कि सीएचसी पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुलने से मरीजों को यहां कम दामों में अच्छी दवाएं उपलब्ध होंगी। जन औषधि केंद्र से कोई भी व्यक्ति सस्ती दवा खरीद सकता है। इन केंद्रों पर जेनेरिक दवाएं ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50 से 90 फीसदी तक कम कीमतों पर उपलब्ध रहेंगी।

इस मौके पर शहरी सीएचसी चौकाघाट की अधीक्षक डॉ फाल्गुनी गुप्ता ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के निर्देशन में सीएचसी पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की शुरुआत की गई है। सिलकान हेल्थकेयर संस्था के सहयोग से सीएचसी पर जन औषधि केंद्र खोला गया है। उन्होंने बताया कि अक्सर मरीजों को ब्रांडेड दवाएं सीएचसी के बाहर से अधिक दामों में खरीदनी पड़ती है, लेकिन प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर अपेक्षाकृत 50 से लेकर 90 प्रतिशत तक कम कीमतों पर दवा उपलब्ध रहेंगी। यहां पर उच्च गुणवत्ता युक्त दवा और सर्जिकल उपकरण उपलब्ध रहेंगे। इससे न केवल गरीबों को बल्कि मध्यम वर्ग को भी बहुत फायदा होगा।

गौरतलब हो कि शहरी सीएचसी चौकाघाट पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के खुलने के साथ ही अब तक जनपद की अन्य 11 सरकारी चिकित्सा इकाइयों पर केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं। इसमें मानसिक चिकित्सालय पाण्डेयपुर, एसएसपीजी मंडलीय जिला चिकित्सालय कबीरचौरा, डीडीयू राजकीय चिकित्सालय पाण्डेयपुर, जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा, एलबीएस राजकीय चिकित्सालय रामनगर, सीएचसी अराजीलाइन, सीएचसी चोलापुर, पीएचसी चिरईगांव, पीएचसी हरहुआ, पीएचसी बड़ागांव और पीएचसी पिंडरा शामिल हैं। जल्द ही बड़ी बाजार स्थित मौलाना आजाद बुनकर अस्पताल में जन औषधि केंद्र की शुरुआत की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story