प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 भारत सरकार का प्रमुख मिशन: डीएम

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 भारत सरकार का प्रमुख मिशन: डीएम


फिरोजाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को प्रधानमंत्री आवासीय योजना शहरी 2.0 की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि यह योजना गरीबों के हितार्थ लाई गई है, इसलिए इस योजना के बारे में सभी उप जिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारी पार्षदों के साथ बैठक कर, डोर टू डोर सर्वे कराऐं। जिससे ज्यादा से ज्यादा पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ दिलाया जा सके। जैसा कि विदित है कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 भारत सरकार का प्रमुख मिशन है, जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्र में सभी पात्र परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराना है, यह योजना झुग्गी वासियों सहित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लिए विशेष रूप से लाई गई है, इसका प्रमुख उद्देश्य है, शहरी क्षेत्र में आवास की कमी को पूरा करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story