विकसित भारत बनाने के सपने को साकार करेंगे : संतोष गंगवार
बरेली, 30 नवम्बर (हि.स.) । विकसित भारत संकल्प यात्रा के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने नमो ड्रोन दीदी योजना का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने देशभर की महिलाओं और पुरुषों से सीधा संवाद किया। महिलाओं के नेतृत्व में विकास को गति देने के लिए देशभर में प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र खोलने का शुभारंभ किया । प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के अंतर्गत देशभर में जन औषधि केंद्रों की संख्या दस हजार से 25 हज़ार तक बढ़ाने की परियोजना का शुभारंभ भी किया गया।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा संकल्प यात्रा यानी मोदी सरकार की गारंटी सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जिसका सभी को सीधा लाभ मिल रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद सांसद संतोष गंगवार ने शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं गर्व से हमारा संकल्प विकसित भारत की प्रतिज्ञा लेता हूं हम शपथ लेते हैं भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे भारत की एकता को सुदृण करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे! इसके बाद लाभार्थियों को मकान की चाबी, प्रमाण पत्र, उज्जवला गैस का वितरण किया।
बरेली कॉलेज में क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य , सांसद संतोष कुमार गंगवार , महापौर उमेश गौतम , जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, नगर आयुक्त निधि गुप्ता,महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना , गुलशन आनंद , अनिल कुमार सक्सेना, रामगोपाल मिश्रा, प्रभु दयाल लोधी, डॉक्टर तृप्ति गुप्ता, प्रत्तेश पांडे,बंटी ठाकुर, विष्णु शर्मा, देवेंद्र जोशी, अमरीश कठेरिया,शालिनी जौहरी, नीलम जेठा, अमन सक्सेना समेत तमाम पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।