संभल : प्राचीन दरगाह के बने मदरसे में अवैध अस्पताल सील

WhatsApp Channel Join Now
संभल : प्राचीन दरगाह के बने मदरसे में अवैध अस्पताल सील


संभल, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिले की तहसील चंदौसी के ग्राम जनेटा में प्राचीन दरगाह में बने मदरसे में बुधवार को अवैध अस्पताल चलता मिला। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी नर्सिंग होम को सील कर दिया। भारी मात्रा में मिले एक्सपायरी दवाईयों काे भी जब्त कर लिया गया।

चंदौसी के गांव जनेटा में आस्ताना आलिया कादरिया नौशहिया दरगाह है। इस दरगाह के मुतवल्ली गांव के डाॅ.सैयद शाहिद मियां हैं। छह दिन पहले जिलाधिकारी से शिकायत कर शाहिद मियां पर दरगाह की भूमि पर अवैध कब्जा करने और फर्जी मुतवल्ली बनकर मेले के माध्यम से अवैध उगाही करने का आरोप लगाया गया था। दरगाह सरकारी जमीन पर बने होने का भी दावा किया गया था। इसके आधार पर मंगलवार को जमीन से संबंधित जांच व नपाई करने एसडीएम निधि पटेल, तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरगाह से सटी तालाब की भूमि की पैमाइश कराई। 40 बीघा भूमि कब्जा मुक्त कराई, जबकि तालाब की 100 बीघा से अधिक भूमि बताई जा रही है।

बुधवार को दरगाह की भूमि की जांच के दौरान तहसील प्रशासन को दरगाह परिसर में स्थित मदरसे में अवैध अस्पताल चलता मिला। प्रशासन को देख कर अस्पताल स्टाफ मौके से भाग निकला। मौके से एलोपैथिक और यूनानी दवाओं का जखीरा मिला, जिनमें काफी दवाएं एक्सपायरी डेट की थीं। प्रशासन ने नरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक व डिप्टी सीएमओ डॉ. विश्वास अग्रवाल को मौके पर बुला कर जांच कराने के बाद अस्पताल सील कर दिया।

इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी संभल तरुण कुमार पाठक ने बताया कि ग्राम जनेटा की दरगाह में आज अवैध रूप से संचालित अस्पताल मिला, जिसे नोडल अधिकारी डॉ. विश्वास ने सील कर दिया है। वहां पर कार्रवाई के दौरान कुछ एक्सपायर दवाई भी मिली है। इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story