बालजी का स्वभाव नारियल की भांति बाहर से कठोर और अंदर से मुलायम था : स्वान्त रंजन
कानपुर, 29 अगस्त (हि.स.)। अशोक सिंघल की प्रेरणा से नौकरी छोड़कर बालकृष्ण त्रिपाठी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े। चह अपने जन्म स्थान की तहसील बिल्हौर से प्रचारक बने और संघ को ही अपना परिवार बना लिया। आगे चलकर उनका दायित्व बढ़ता गया और नागपुर तक सफर कर अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख बने। उनका स्वभाव नारियल की तरह था जो बाहर से कठोर और अंदर से मुलायम होता है। यह बातें गुरुवार को वरिष्ठ प्रचारक स्व0 बालकृष्ण त्रिपाठी 'बाल जी' को श्रद्धांजलि देते हुए अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वान्त रंजन ने कही।
बिल्हौर तहसील के ब्लॉक शिवराजपुर ग्राम कंठीपुर में जन्मे बालकृष्ण त्रिपाठी 'बाल जी' राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक थे जो 20 अगस्त को लखनऊ में गोलोकवासी हो गये थे। गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय में उनको श्रद्धांजलि देने के लिए स्वयंसेवकों व विविध संगठनों के लोगों ने श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया। संघ के तथा विविध संगठनों व वरिष्ठ अधिकारियों ने स्व0 बाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वान्त रंजन ने कहा बाल जी नारियल की भांति स्वभाव वाले थे, बाहर से कठोर अदंर से बहुत मुलायम थे।
बाल जी का जीवन सेवा, समर्पण, के लिए समर्पित था
विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के क्षेत्र संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर ने कहा बाल जी महामानव थे उन्होंने महाविचार के लिए अपना जीवन दिया। बाल जी का जीवन सेवा, समर्पण, के लिए समर्पित था। संघ के तथा विविध संगठनों के अन्य अधिकारियों ने भी अपने श्रद्धा शब्द समर्पित किये। प्रांत प्रचारक श्रीराम सिंह ने बाल जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बिल्हौर से प्रचारक की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया। इसके बाद तमाम जिम्मेदारियों को निभाते हुए अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख के दायित्व का भी निर्वहन किया। यही नहीं जिस समय देश में आपातकाल लागू हुआ था उस दौरान उन्होंने कानपुर में ही भूमिगत होकर सक्रिय रुप से अपनी जिम्मेदारियों को निभाया।
इस दौरान प्रान्त संघचालक भवानी भीख, प्रान्त प्रचार प्रमुख डा. अनुपम, श्रेत्र सम्पर्क प्रमुख सुरेश, राजेन्द्र सिंह, राजीव महाना, गौरांग, प्रेम भूषण जी महराज, सांसद रमेश अवस्थी, देवेन्द्र सिंह भोले, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल सहित संघ, भाजपा और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।