समाजवादी दिग्गज लोकबंधु राजनारायण की जयंती पर निकली प्रभातफेरी
वाराणसी,21 नवम्बर (हि.स.)। समाजवादी दिग्गज और डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय के संस्थापक लोकबंधु राजनारायण की 107 वीं जयंती एवं महाविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष में मंगलवार से तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ। पहले दिन महाविद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी की शुरुआत महाविद्यालय के संरक्षक राधे मोहन सिंह ने किया । प्रभात फेरी के बाद कालेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रबंधक तोयज कुमार सिंह एवं प्राचार्य डॉ. आशुतोष कुमार ने दीप प्रज्जवलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुप्रिया राय ने किया ।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।