गुरूद्वारा गुरूबाग से निकली प्रभातफेरी, गुरूनानक देव का प्रकाशोत्सव

WhatsApp Channel Join Now
गुरूद्वारा गुरूबाग से निकली प्रभातफेरी, गुरूनानक देव का प्रकाशोत्सव


—सिख समाज ने पुष्पवर्षा के बीच किया स्वागत

वाराणसी, 27 अक्टूबर (हि.स.)। सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानकदेव महाराज के 554वें प्रकाशोत्सव पर शुक्रवार तड़के नीचीबाग स्थित गुरूद्वारे और मलदहिया लाजपत नगर से प्रभातफेरी निकाली गई। गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी औेर संगत की देखरेख में निकली प्रभात फेरी पर सिख समाज के लोगों ने जगह—जगह पुष्पवर्षा किया। गुरू नानकदेव महाराज का प्रकाशोत्सव कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जायेगा।

गुरू महाराज के आगमन के पर्व पर पहली प्रभातफेरी बड़ी संगत नीचीबाग से गुरूबाग गुरूद्वयारे तक और दूसरी मलदहिया लाजपत नगर से चलकर सिगरा,नानक नगर,रथयात्रा होते हुए गुरूबाग पहुंची। जहां पर संगत का भव्य स्वागत किया गया। गुरूबाग गुरूद्वयारे के रागी जत्था भाई नरिन्दर सिंह ने गुरूवाणी से संगत को निहाल कर दिया। इसके बाद गुरू का अटूट लंगर शुरू हुआ। भाई नरिन्दर सिंह के अनुसार प्रभातफेरी 30 दिन तक प्रतिदिन निकलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story