काेलकाता घटना पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
काेलकाता घटना पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन


मुरादाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में शनिवार को मुरादाबाद में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिला अस्पताल परिसर में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों, फार्मासिस्टों, स्टाफ नर्सों व कर्मचारियों ने ओपीडी परिसर में शोक सभा की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को अपना मांग पत्र भेजा।

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कहा कि कोलकाता की घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा हो। इस मौके पर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, सचिव डॉ अरुण कुमार, जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ संगीता गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेन्द्र कुमार, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला, जिला मंत्री हेमंत चौधरी, डॉ वीर सिंह, डॉ राजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story