प्रो. एनके शुक्ल बने इलेक्ट्राॅनिक्स और कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष

WhatsApp Channel Join Now
प्रो. एनके शुक्ल बने इलेक्ट्राॅनिक्स और कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष


प्रयागराज, 21 फरवरी (हि.स.)। प्रो. एनके शुक्ल को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इलेक्ट्राॅनिक्स और कम्युनिकेशन विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को इविवि की जनसम्पर्क अधिकारी प्रो.जया कपूर ने दी। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो.संगीता श्रीवास्तव के अनुमोदन के बाद कुलसचिव प्रो.आशीष खरे की ओर से इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रो. एनके शुक्ल वर्तमान में इलेक्ट्राॅनिक्स और कम्युनिकेशन विभाग में बतौर प्रोफेसर कार्यरत हैं। उनका कार्यकाल दो वर्षों का रहेगा। प्रो. एनके शुक्ल ने प्रो. टीजे सिद्दीकी से कार्यभार ग्रहण किया। प्रो.शुक्ल इविवि में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story