इविवि : प्रो.एनके शुक्ल कॉलेज डेवलपमेंट के अधिष्ठाता, प्रो.आशीष सक्सेना को एफआरसी की जिम्मेदारी

WhatsApp Channel Join Now
इविवि : प्रो.एनके शुक्ल कॉलेज डेवलपमेंट के अधिष्ठाता, प्रो.आशीष सक्सेना को एफआरसी की जिम्मेदारी


प्रयागराज, 04 सितम्बर (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग के प्रो. एनके शुक्ल को कॉलेज डेवलपमेंट का डीन नियुक्त किया गया है। वहीं, प्रो. आशीष सक्सेना को एफआरसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह जानकारी बुधवार को इविवि की जनसम्पर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने देते हुए बताया कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के अनुमोदन के बाद इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। पूर्व रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल को अधिष्ठाता कॉलेज डेवलपमेंट बनाया गया है। प्रो. एनके शुक्ल अब प्रो. पंकज कुमार का स्थान लेंगे। समाज शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. आशीष सक्सेना को फैकल्टी रिक्रूटमेंट सेल (एफआरसी) का निदेशक बनाया गया है। प्रो. आशीष सक्सेना अब प्रो. धनंजय यादव से पदभार ग्रहण करेंगे।

प्रो कपूर ने बताया कि इसी क्रम में काॅमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के प्रो. ज्ञानेद्र बहादुर सिंह जौहरी को एग्रो इकोनॉमिक्स रिसर्च सेंटर (एईआरसी) का निदेशक नियुक्त किया गया है। प्रो. जौहरी अब डॉ. जावेद अख्तर का स्थान लेंगे। डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव को गांधी विचार और शांति अध्ययन संस्थान का समन्वयक बनाया गया है। डॉ. अविनाश अब प्रो. राकेश सिंह के स्थान पर गांधी विचार और शांति अध्ययन संस्थान का कार्यभार संभालेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story