प्रो. मनीष श्रीवास्तव बने डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट
Nov 4, 2025, 21:15 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
प्रयागराज, 04 नवम्बर (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. मनीष श्रीवास्तव को अधिष्ठाता-शोध और विकास (डीन-रिसर्च एंड डेवलपमेंट) नियुक्त किया गया है।
यह जानकारी इविवि की जनसंपर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने देते हुए बताया कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के अनुमोदन के बाद कुलसचिव प्रो. आशीष खरे ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं। प्रो. मनीष श्रीवास्तव वर्तमान में रसायन विज्ञान विभाग में कार्यरत हैं। प्रो. श्रीवास्तव 6 नवम्बर को प्रो. एसआई रिजवी से पद्भार ग्रहण करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

