इविवि : प्रो. अंशुमान मिश्र ने विधि विभागाध्यक्ष का कार्यभार संभाला

WhatsApp Channel Join Now
इविवि : प्रो. अंशुमान मिश्र ने विधि विभागाध्यक्ष का कार्यभार संभाला


प्रयागराज, 03 नवम्बर (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो. अंशुमान मिश्र को विधि विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। विधि संकाय के डीन प्रो. आदेश कुमार ने प्रो. अंशुमान मिश्र को सोमवार को पदभार ग्रहण करवाया।

यह जानकारी इविवि के पीआरओ डॉ अमित शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभाग के अन्य शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। पदभार ग्रहण करने के बाद प्रो. अंशुमान मिश्र ने कहा कि विभाग में उत्तम शिक्षण माहौल, शैक्षणिक एक्सटेंशन क्रियाकलापों को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही विभाग में गुणवत्तापूर्ण शोध और अन्य संस्थानों के साथ सहयोगात्मक कार्यों को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story